Categories:HOME > Bike > Standard Bike

देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें

देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें

बजाज पल्सर 150 (Pulsar 150, AS150)
हमारे जो युवा पावर के साथ स्टंट करने के शौकिन भी हैं, उनके लिए पल्सर 150 आदर्श बाइक है। वैसे तो पल्सर सीरीज़ हमेशा से ही युवाओं को आकर्षित करती आ रही है। इस समय पल्सर सीरीज़ में 150, 180, 200 और 220एफ आदि बाइक मौजूद हैं। 220एफ को छोड़कर सभी का लुक एक जैसा है, बस पावर में चेंज है। पल्सर 150 को ग्लोबल स्तर पर डिजाइन किया गया है। यह बाइक AS150 और 150 सहित 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। AS150 फुल फेयरिंग माॅडल है। इस बाइक में 150cc का सिंगल सिलेंडर, 4 वाॅल्व डीटीएसआई इंजन लगा है जो 16.7bhp का पावर और 13Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। माइलेज 50 से 55 किमी प्रति लीटर के आसपास है। कीमत 83,162 रूपए (एक्सशोरूम) है। AS150 का दाम 91,674 रूपए और माइलेज 45 के करीब है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab