Categories:HOME > Bike > Standard Bike

देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें

देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें

बजाज डिसकवर (Bajaj Discover S, F)
कुछ समय पहले तक बजाज डिसकवर इस सेगमेंट की सबसे मजबूत बाइक थी। हालांकि पाॅपुलर्टी में थोड़ी कमी आई है लेकिन मांग अभी भी बरकरार है। इस समय डिसकवर के एस और एफ दो माॅडल देश में उपलब्ध हैं। एस नाॅरमल और एफ फुल फेयरिंग बाइक है। दोनों माॅडल में 144.8cc का 4 स्ट्रोक, ओएचसी इंजन लगा है जो 14.3bhp का पावर जनरेट करता है। फीचर्स दोनों में एक जैसे हैं। माइलेज भी सेम है जो 72 किमी प्रति लीटर बताया जा रहा है। टाॅप स्पीड 110 किमी प्रति घंटा है। डिसकवर एस का दाम 60,286 रूपए और एफ का दाम 65,456 रूपए है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली रखी गई हैं।

यह भी पढेंः Kawasaki की यह रेट्रो मोटरसाइकिल बुलेट और हार्ले को देगी टक्कर

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab