पूरी तरह स्वदेशी है यह बाइक और इसकी एडवांस टेकनोलाॅजी
Page 3 of 7 30-07-2016

इस फंक्शन की सहायता से यह बाइक न्यूटन में स्टार्ट रहने पर भी 10 सैकेंड के बाद आॅटोमैटिक बंद हो जाती है। उसके बाद जब भी स्टार्ट करनी हो, केवल क्लच दबाने पर ही बाइक स्टार्ट भी हो जाती है। शहरों के हैवी ट्रैफिक में यह टेकनोलाॅजी काफी किफायती साबित होगी। कंपनी का मानना है कि यह बाइक सेगमेंट में सबसे किफायती माइलेज देगी, जिसकी वजह यही i3S टेकनोलाॅजी है।