Bajaj V15 नहीं, यह है नई V12, अगले साल होगी लाॅन्च
Page 2 of 4 01-12-2016

इसी सफलता से उत्साहित हो कंपनी इसका प्रिमियम वर्जन भी लाने की तैयारी कर रही है। जैसा कि पहले भी बताया गया है, यह बाइक 125cc इंजन के साथ आएगा। माना जा रहा है कि इस बाइक को इस साल के आखिर तक या फिर अगले साल के शुरूआत में लाॅन्च किया जाएगा। पता चला है कि कंपनी ने V12 का उत्पादन भी शुरू कर दिया है।
Tags : Bajaj V15, Bajaj V12, Engine, Hindi News, Auto News