Hero Achiever150 का स्पेशल एडिशन, मिलेंगी केवल 70 बाइक
Page 2 of 5 26-09-2016

यह मोटरसाइकिल व्हाईट-ब्लैक कलर में ही उपलब्ध होगी। फ्यूल टैंक पर ट्रीकलर (राष्ट्रीय ध्वज के कलर) के ग्राफिक्स इस खास एडिशन की पहचान हैं। इस बाइक का फ्रंट पार्ट व्हाईट और रियर पार्ट फुल्ली ब्लैक कलर में दिया गया है जो रेग्युलर माॅडल से कहीं गुड लुकिंग है। बाकी स्पेसिफिकेशन और कीमत रेग्युलर माॅडल की तरह रख गए हैं।