नए कलर स्कीम में आई TVS Star City+ और Sport
Page 3 of 3 20-09-2016
कलर स्कीम के अलावा यहां कोई अपडेट देखने को नहीं मिला है। बात करें TVS Star City+ की तो इसमें 109.7cc का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8.3bhp की पावर और 8.7Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 44,300 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
वहीं TVS Sport में 99.77cc का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। यह मशीन 7.7bhp की पावर के साथ 7.8Nm का टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है। इस बाइक की कीमत 36,880 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
यह भी पढेंः Mahindra ने उतारे Gusto के स्पेशल एडिशन, बुकिंग Paytm से