24HP ट्रैक्टर चाहिए, ये हैं आॅप्शन, देखें कम्पेरिज़न
Page 4 of 4 27-09-2016

इमपेलिमेंट पंप फ्लो केपेसिटी पर नज़र डालें तो यहां न्यू हाॅलैंड अपने करीबी प्रतियोगी से करीब डबल फिगर से आगे है। लिफ्ट केपेसिटी की बात करें तो कुबोता यहां बाजी मारने में सफल साबित हुआ है। कुबोता की लिफ्ट केपेसिटी 1655 किलोग्राम, जबकि अन्य दोनों की 650 किलोग्राम है। उक्त सभी में 2WD सेटअप मौजूद है। ओवरआॅल चौड़ाई की बात करें तो जाॅन डीर 1295mm साइज के साथ अव्वल है, जबकि न्यू हाॅलैंड व कुबोता क्रमशः दूसरे और तीसरे नम्बर पर है।
यह भी पढेंः युवा किसानों की खास पसंद- Mahindra Yuvo