स्कूटर के इंजन से बनाया ट्रैक्टर, लागत 25 हजार रुपए
Page 1 of 5 13-08-2016
मानसून के आते ही किसानों को खेत की जुताई की चिंता शुरू हो जाती है। गरीब किसानों को यह चिंता कुछ ज्यादा होती है। वजह है आर्थिक तंगी के चलते ट्रैक्टर न खरीद पाना, जिसके चलते उन्हें पारम्परिक तरीके यानि बैल-हल आदि से काम चलाना पड़ता है जिससे काम भी धीरे होता है, मेहनत भी ज्यादा है। लेकिन हिमाचल प्रदेश के बाहरा यूनिवर्सिटी के छा़त्रों ने कबाड़ स्कूटर के इंजन का इस्तेमाल कर एक हैंड ट्रैक्टर मशीन बनाई है जो पूरी तरह ट्रैक्टर की तरह ही काम करती है। खर्चा भी काफी कम है।