स्कूटर के इंजन से बनाया ट्रैक्टर, लागत 25 हजार रुपए
Page 3 of 5 13-08-2016
कहां से आया आईडिया दअसल गांव के 3 छात्र जनक भारदवाज, विनीत ठाकुर और राकेश शर्मा बाहरा यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं। इन तीनों ने पढ़ाई के साथ छोटी सी रिपेयर वर्कशाॅप खोली। खेती के लिए प्रयोग किए जाने वाले अधिकतर ट्रैक्टर उनकी दुकान पर रिपेयर होने आते थे। रिपेयर करने पर मुख्य समस्या आती थी रिपेयर पार्ट्स, जो ज्यादातर नहीं मिलते थे। कई बार रिपेयर होने के बाद भी ट्रैक्टर सही से काम नहीं करता था। तब तीनों से ऐसे किसी इनोवेशन के बारे में सोचा जिससे रिपेयर करने में आसानी हो और लागत भी कम आए। करीब ढेड़ महीने की कड़ी मेहनत के बाद इस हैंड ट्रैक्टर ने आकार लिया।