स्कूटर के इंजन से बनाया ट्रैक्टर, लागत 25 हजार रुपए
Page 5 of 5 13-08-2016
बढ़ रही है मांग
बेहद कम लागत में बने यह इनोवेशन गांव में चर्चा का विषय है। गांव के लोग अब धीरे-धीरे हैंड ट्रैक्टर बनवाने और खरीदने के लिए उनकी दुकान में आने लगे हैं। आसपास के गरीब किसानों को जिन्हें यह बात पता चली है, वें भी उनके पास पहुंचने लगे हैं। लाखों रूपए में ट्रैक्टर खरीदने की जगह कम लागत का यह हैंड ट्रैक्टर वाकई में गरीब किसानों के लिए एक वरदान है। तीनों छात्रों ने इस टेकनोलाॅजी को आगे बढ़ाने के लिए कंपनियों से जुड़ने की इच्छा भी जाहिर की है।
यह भी पढेंः राॅयल एनफिल्ड को माॅडिफाय कर बनाया ट्रैक्टर, अब जाएगा अफ्रीका