युवा किसानों की खास पसंद- Mahindra Yuvo
महिन्द्रा युवो 575DI
युवो 475DI 45HP ट्रैक्टर है जिसमें 2979cc का 4 सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा है। यह पावरफुल मशीन 178.6Nm का टाॅर्क 2000rpm पर जनरेट करती है। इसमें ड्राय टाइप 6 इंच का एयर क्लीनर भी दिया गया है। 12F+3R गियरबाॅक्स इसमें मिलेंगे। सिंगल क्लच ड्राय फ्रिक्शन प्लेट (ड्यूल क्लच आॅप्शनल) यहां इस्तेमाल की गई है। यहां केवल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, मैनुअल का आॅप्शनल यहां देखने को नहीं मिलेगा। बेस्ट क्लास फीचर्स जैसे बैक-अप टाॅर्क, हाईएस्ट लिफ्ट केपेसिटी, एडजेस्टेबल डिलक्स सीट, रैप-राउण्ड क्लेयर लैंस हैडलैंप्स आदि यहां देखने को मिलेंगे। बाकी फीचर्स करीब-करीब 415DI जैसे ही हैं।
इंजन : 2979cc, 4 सिलेंडर
गियरबाॅक्स : 12F+3R
व्हीलबेस : 1925mm
लिफ्ट केपेसिटी : 1500 किलोग्राम
फ्यूल टैंक केपेसिटी : 60 लीटर
फ्रंट टायर : 6× 16
रियर टायर : 13.6× 28 (14.9×28 आॅप्शनल)
यह भी पढेंः अब बिना ड्राइवर के चलेंगे ट्रैक्टर्स, महिन्द्रा लाएगी टेकनोलाॅजी