अब बिना ड्राइवर के चलेंगे ट्रैक्टर्स, महिन्द्रा लाएगी टेकनोलाॅजी
Page 4 of 4 31-08-2016
वैसे यह बताने की जरूरत नहीं कि फुल्ली इलेक्ट्रिक कारों की टेकनोलाॅजी देश में लाने का श्रेय भी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा को ही जाता है। कंपनी पूरी तरह स्वदेशी फुल्ली इलेक्ट्रिक e2o और e-Verito को देश की सड़कों पर उतारा चुकी है जो पेट्रोल-डीज़ल नहीं, बल्कि इन्हें चलाने के लिए चार्ज किया जाता है। ऐसे में इस तरह की टेकनोलाॅजी की सफलता का नजारा देखने लायक होगा।
यह भी पढेंः स्कूटर के इंजन से बनाया ट्रैक्टर, लागत 25 हजार रुपए
Tags : Mahindra Tractors, Driverless, Mahindra, Tractors, Farm Industry