अब आएंगे Autonomous tractor, नहीं होगी ड्राइवर की जरूरत
Page 2 of 4 19-11-2016
इस कंपनी का नाम है आॅटोनोमस ट्रैक्टर काॅरपोरेशन (एटीसी), जो केवल आॅटोनोमस टेकनोलाॅजी पर रिसर्च कर रही है। इस कंपनी ने ऐसे ट्रैक्टर्स को डिस्प्ले भी किया है जो इलेक्ट्रिक ड्राइव ट्रैक्टर हैं। इन ट्रैक्टर्स को आॅटोड्राइव नाम दिया गया है। इन ट्रैक्टर्स को आॅटोनोमस नेविगेशन और सेफ्टी सिस्टम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इन ट्रैक्टर्स की डिजाइन रेट्रोफिट पैकेज से बनाई गई है जिनमें यूज्ड ट्रैक्टर्स का इस्तेमाल हुआ है।