राॅयल एनफिल्ड को माॅडिफाय कर बनाया ट्रैक्टर, अब जाएगा अफ्रीका
Page 6 of 6 15-07-2016

अगले महीने इस तरह की बाइक कम ट्रैक्टर केन्याई मार्केट में लाॅन्च होने को तैयार है। इसके पीछे की मेहनत मनसूख जगानी की ही है। केन्या (अफ्रीका) की बात करें तो वहां 75 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है, जबकि 2 हजार लाइन में हैं। आने वाले समय में इसे कई और देशों में लाॅन्च किए जाने की योजना है।
यह भी पढेंः अगले 4 सालों में 8 EV लाएगी Hyundai Motors