Ashok Leyland ने खरीदा निसान का CV बिजनेस
Page 2 of 3 01-12-2016

इस मौके पर अशोक लीलैंड के चीफ आॅफिसर व मेनेजिंग डायरेक्टर विनोद के. दासरी ने बताया कि हमारा यह कदम अशोक लीलैंड के इतिहास में यह एक मील का पत्थर साबित होगा। लाइट व्हीकल में हमारी कंपनी वैसे ही काफी आगे है। अब इस अधिग्रहण के बाद और भी मजबूत होगी। हालांकि दोस्त, पार्टनर और मित्र आदि माॅडल्स में निसान की टेकनोलाॅजी का इस्तेमाल बंद नहीं होगा। निसान के साथ हमारा सहयोग एक नई पार्टनरशिप में जारी रहेगा।
Tags : Ashok Leyland, Nissan, commercial vehicle, Hindi News, Auto News