दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, और टेस्ला (Tesla) इस बाजार की सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक है।
ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता ट्रायम्फ (Triumph) ने अपनी लोकप्रिय स्पीड ट्विन 1200 (Speed Twin 1200) का नया मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। ₹12.75 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आई यह बाइक मॉडर्न क्लासिक लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस है। दमदार इंजन और शानदार डिज़ाइन के साथ यह बाइक राइडिंग के बेहतरीन अनुभव का वादा करती है।
लाइट कमर्शियल व्हीकल केटेगिरी में भी कंपनी ने थोड़ी बहुत उछाल दर्ज की है। पिछले महीने कंपनी ने अपनी लाइट कमर्शियल व्हीकल दोस्त के सेल 2,959 यूनिट की है जो पिछले साल इसी महीने में हुई सेल से 232 यूनिट ज्यादा है।