Bajaj ने उतारा C Mini Truck का CNG वेरिएंट
इस CNG वर्जन में 199cc का 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 9.38bhp पावर 5500rpm पर और 14.6Nm टॉर्क 3750rpm पर जनरेट करता है। इस मिनी ट्रक में 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। स्मूथ गियर बदलने और बेहतर पावर सप्लाई के लिए यहां मल्टी-प्लेट क्लच भी दिया गया है।
इस ट्रक का वजन 990 किलोग्राम है जबकि डायमेंशन 1650mm×1425mm×275mm (L × W × H) है। केबिन में स्पेस ठीक है, जबकि ड्राइवर कम्फर्ट के लिए टर्निंग रेडियस भी कम रखा गया है। कंपनी के अनुसार इस ट्रक का मेनटिनेंस मिनिमम 1 लाख किमी तक फ्री ऑफ कोस्ट है, जबकि इस सेगमेंट में अन्य ट्रकों को 20 हजार किमी पर मेनटिनेंस की जरूरत पडती है।
यह भी पढेंः ICV सेगमेंट में Mahindra करेगा 700 करोड का निवेश