Daimler उतारेगा इलेक्ट्रिक ट्रक रैंज, डिलिवरी 5 साल में
Page 2 of 3 12-08-2016
यह टेकनोलाॅजी इस इसलिए भी कुछ खास है क्योंकि कई देश प्रदूषण की समस्या से ग्रस्त हैं। इस लिस्ट में स्केनिया का इलेक्ट्रिक ट्रक भी शामिल है जिसके लिए खास इलेक्ट्रिक रोड तैयार किए गए हैं। इन रोड पर आते ही ट्रक का इलेक्ट्रिक सेटअप एक्टिव हो जाता है और फ्यूल सेक्शन की जगह ट्रक इलेक्ट्रिक बैटरी पर ड्राइव होता है। सामान्य रोड पर आते ही ट्रक सामान्य फ्यूल सेक्शन पर काम करना शुरू कर देता है। चूंकि यह फुल्ली इलेक्ट्रिक ट्रक नहीं है, इसलिए डेमलर ब्रांड टेकनोलाॅजी खासी पाॅपुलर हो सकती है।
Tags : Daimler, Trucks, EV, Electric Trucks, Electric Vehicle, Commercial Vehicle, CV