इसुजु ने शुरू की डी-मैक्स वी-क्राॅस पिकअप की बुकिंग
Page 3 of 3 09-05-2016

इस पिकअप में (Pickup) 2.5 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है। यह दमदार मशीन 136bhp की ताकत और 320Nm का टाॅर्क देती है। इसमें आॅल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप दिया गया है। फीचर्स में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउण्टेड आॅडियो कंट्रोल और आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा फ्रंट सीट को 6 तरीकों से एडजेस्ट करने की सुविधा भी दी गई है। सेफ्टी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग और आइसोफिक्स (ISOFIX) फंक्शन को शामिल किया गया है।
यह भी पढें: इसुजु की डी-मैक्स वी-क्राॅस पिकअप की कीमत होगी 12.49 लाख रूपए, लाॅन्च जल्दी
Tags : Isuzu D-Max V-Cross, Isuzu India, SUV, Pickup, Upcoming cars, Advance booking