इसुजु की डी-मैक्स वी-क्राॅस पिकअप की कीमत होगी 12.49 लाख रूपए, लाॅन्च जल्दी
Page 2 of 4 04-05-2016

इस पिकअप (Pickup) में 2.5 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है जो 136PS की पावर के साथ 320Nm का टाॅर्क जनरेट करती है। आॅल व्हील ड्राइव (AWD) इसका एक खास फंक्शन है, जिससे किसी भी तरह के रूकावट भरे रास्तों पर आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कंपनी के अनुसार इसकी बनावट में इसुजु ग्रेविटी रेसपोंस इंटेलिजेंट प्रोग्राम (iGRIP) का इस्तेमाल किया गया है।
Tags : Isuzu India, D-Max V-Cross, Pickup, iGRIP, ISOFIX, D-Max