एडवांस हुए Mahindra Jeeto और Imperio पिकअप
Page 4 of 4 27-09-2016
कैसे करता है काम ...
इस फीचर के जरिए व्हीकल की रियर टाइम ट्रैकिंग, रूट हिस्ट्री, ब्रेकडाउन असिस्टेंस और रिमोट डायग्लोसिस आदि का पता चल सकेगा। इस फीचर के सहारे व्हीकल आॅनर आसानी से व्हीकल के रूट और अन्य स्पेसिफिक बातों को कंट्रोल कर सकेगा। अगर आॅनर के फीड किए रूट के अलावा ड्राइवर कोई और रूट पकड़ता है या आॅवरस्पीड जाता है तो इसका पता भी व्हीकल आॅनर को SMS के जरिए पता चल जाएगा।
यह भी पढेंः 24HP ट्रैक्टर चाहिए, ये हैं आॅप्शन, देखें कम्पेरिज़न