Mahindra ने लाॅन्च किया Jeeto Pickup का CNG वेरिएंट
Page 2 of 3 10-12-2016

महिन्द्रा जीतो में लगा CNG किट 16bhp पावर के साथ 38Nm का टाॅर्क 1200-2000rpm पर जनरेट करता है। आपको बात दें कि CNG किट के बावजूद इस मिनी ट्रक के पेलोड और केपेसिटी में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है। इस सेगमेंट में जीतो सबसे बेहतर लाॅडिंग केपेसिटी वाला वाहन है। माइलेज (33.2 km/kg) होगी जो काफी बेहतर है। कंपनी 2 साल/40,000 किलोमीटर की वारंटी भी देगी।
Tags : Mahindra Jeeto, Mini Trucks, Pickup, Hindi News, Auto News