Mazda-Isuzu ने मिलाया हाथ, पिकअप ट्रक की होगी मैन्युफैक्चरिंग
Page 3 of 3 25-07-2016
बात करें इसुजु़ की तो यह कंपनी जापान की अग्रणी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी है जो इंटरनेशनल मार्केट में भी अपना मजबूत शेयर रखती है। भारत में इसुजु़ मिडियम व भारी ट्रक की बिक्री करती है। वहीं माज़दा जापान की अग्रणी पैसेन्जर व्हीकल निर्माता कंपनी है। यह कंपनी अपनी स्पोर्ट्स कार और इंजन टेकनोलाॅजी के लिए जानी जाती है।
यह भी पढें: Renault जल्द करेगा पिकअप सेगमेंट में एंट्री
Tags : Mazda, Isuzu, D-Max V-Cross, Trucks, Joint Vencher