कुछ ऐसी होगी मर्सिडीज़-बेंज की हाई-क्लास पिकअप
Page 4 of 4 28-10-2016

मर्सिडीज़-बेंज की इस हाई-क्लास पिकअप को सड़कों पर आने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है। यह पिकअप अगले साल यानि 2017 के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकेगी। आपको बात दें कि इसे पहले अर्जेटिना, ब्राजील, दक्षिणी अफ्रिका और आॅस्ट्रेलिया जैसे यूरोपियन देशों में उतारा जाएगा। देश में बढ़ती हाई लग्ज़री पिकअप और ट्रक्स की मांग को देखते हुए इस एक्स-क्लास के यहां आने की संभावनाओं से पूरी तरह से तो इंकार नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढेंः मिनी कूपर के इस माॅडल की मिलेंगी केवल 20 कारें
Tags : Mercedes-Benz, X-Class, Pickup, AWD, Hindi Automobile News