अगले साल का पहला लाॅन्च होगा Xenon Yodha
Page 2 of 4 30-12-2016

नया माॅडल टाटा जेनन XT का फेसलिफ्ट अवतार कह सकते हैं। साउथ अफ्रिका में यह माॅडल इवाॅल्व नाम से पहले ही उपलब्ध है। यह एक एडवेंचर कार कम पिकअप है जिसमें आगे डबल केबिन के साथ पीछे की तरफ एक डेक है। बदलावों की बात करें तो यहां खासतौर पर इंटीरियर पहले से बेहतर हो सकता है। इसके अलावा, आरामदायक सीटें, अच्छी क्वालिटी की अपोहस्ट्री, नया डैशबोर्ड और पहले से बेहतर इंफोटेन्मेंट सिस्टम यहां देखने को मिल सकते हैं। एक्सटीरियर में स्पोर्टी ग्राफिक्स देखे जा सकते हैं।
Tags : Akshay Kumar, Tata Motors, Tata Xenon Yodha, Hindi News, Auto News