लाॅन्च के 24 घंटों बाद वेटिंग पीरियड 2 महीने का
Page 5 of 5 19-01-2017
नई कारें भी कतार में
पिछले साल टाटा मोटर्स ने टियागो हैचबैक को लॉन्च किया था, इस छोटी कार ने कंपनी को पैसेंजर कार सेगमेंट में एक अच्छी पहचान दिलाई। संभावना है कि हेक्सा भी कंपनी के लिए कुछ ऐसी ही सफलता जुटाएगी। टाटा मोटर्स की योजना जल्द ही दो और नई कारें उतारने की है, इनमें एक है काइट-5 सेडान और दूसरी है नेक्सन, जो एक कॉम्पैक्ट SUV है। दोनों कारें टियागो ओर हैक्सा के प्लेटफार्म पर डिजाइन हैं।
Tags : Tata Hexa, Advance Booking, Tata Motors, Hindi News, Auto News