Innova Crysta और XUV500 पर पार पा पाएगी TATA HEXA !
Page 4 of 5 18-01-2017
फीचर्स लिस्ट
फीचर्स लिस्ट देखें तो इसमें कोई शक नहीं कि तीनों कारों को काफी सारे एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है। यहां तक की ABS व EBD जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं। जेबीएल का साउण्ड सिस्टम और 10 स्पीकर हैक्सा को एक म्यूजिक थिएटर जैसा अहसास कराने में सफल होंगे। इसके बावजूद, समझ से परे हैं कि कीलैस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे जरूरी फीचर्स से हैक्सा को महरूम रखा गया है। बाकी दोनों में दोनों ही फीचर्स मौजूद हैं। हैक्सा में मैनुअल जबकि बाकी दोनों में पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट की सुविधा दी गई है। सनरूफ केवल XUV में हैं जबकि इनोवा में एक एयरबैग ज्यादा दिया गया है। आॅल व्हील ड्राइव (AWD) तीनों में मौजूद है।
Tags : Tata Motors, Tata Hexa, Comparison, Innova Crysta, XUV500, Hindi News, Auto News, New Launches