विंटेज और क्लासिक कारों के हैं शौकीन, आ जाइए Jaipur
Page 2 of 2 24-02-2017
कौनसी कारें बनेंगी हिस्सा इस आयोजन में देशभर की विंटेज और क्लासिक कारें देखने को मिलेंगी। जयपुर के महाराजा सवाई पदमानाभ सिंह जी की फोर्ड थंडरबर्ड और जयसिंह जी की जगुआर विंटेज कार यहां आकर्शण का क्रेन्द्र होंगी। इनके अलावा, क्रिकेटर रवि शास्त्री की आॅडी कार भी यहां देखने को मिलेगी जो उन्हें आॅस्ट्रेलिया में मैन आॅफ दी सीरीज़ के रूप में मिली थी। कुछ टीवी सीरियल और हाॅलीवुड मूवी में दिखाई गई कारें भी यहां अपना जलवा बिखेरेंगी। कुछ कलेक्टर्स की खास राॅल्स राॅयल्स कार भी इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित होंगी।