Ford EcoSport का प्लेटिनम एडिशन लाॅन्च, कीमत जानें
Page 4 of 4 19-01-2017

आपको बता दें कि फोर्ड ईकोस्पोर्ट देश में पाॅपुलर ब्रांड व माॅडल है। यह एक सब 4-मीटर काॅम्पैक्ट एसयूवी है जो सेगमेंट में मारूति विटारा ब्रेजा, TUV300 और नूवोस्पोर्ट के साथ है। कुछ महीनों में ईकोस्पोर्ट का अपडेट वर्जन भी आने वाला है। यह नया माॅडल USA में पिछले साल लाॅन्च हो चुका है। भारत में इस नए माॅडल का इंतजार हो रहा है।