Ford Endeavour में हुआ एक नया अपडेट, अब मिलेगा यह फीचर
Page 3 of 4 02-02-2017
देश में एंडेवर 2 इंजन आॅप्शन और 5 वेरिएंट के साथ मौजूद है। शुरूआती 4 वेरिएंट में 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर, TDCi डीज़ल इंजन लगा है जो 160PS की पावर के साथ 385Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। रियर व्हील ड्राइव और AWD (आॅल व्हील ड्राइव) के साथ मैनुअल व आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा यहां विकल्प के तौर पर दी गई है। AWD (आॅल व्हील ड्राइव) में केवल मैनुअल गियरबाॅक्स दिया गया है।
केवल टाॅप वेरिएंट में 3.2 लीटर का 5 सिलेंडर, TDCi डीज़ल इंजन लगा है। यह पावरफुल मशीन 200PS की पावर के साथ 470Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। 6 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स को AWD (आॅल व्हील ड्राइव) सेटअप के साथ जोड़ा गया है। मैनुअल गियरबाॅक्स का आॅप्शन यहां नहीं दिया गया है।
Tags : Ford Endeavour, SYNC3, SUV, Hindi News, Auto News Hindi