Categories:HOME > Car > Compact Car

Honda WR-V की काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री

Honda WR-V की काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री

होंडा WR-V को पूरी तरह से जैज़ की तरह डिजाइन किया गया है। फीचर्स व इंजन स्पेक्स भी करीब-करीब एक जैसे हैं। ड्यूल एयरबैग के साथ ABS व EBD को स्टैण्डर्ड रखा गया है। इस कार में 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5 लीटर आई-डीटेक डीज़ल इंजन लगा है। पेट्रोल माॅडल में 5 स्पीड और डीज़ल में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं। लेकिन होंडा जैज़ के पेट्रोल माॅडल के साथ सीवीटी गियरबाॅक्स का विकल्प भी मौजूद है, जो यहां नहीं दिया गया। कंपनी ने माइलेज 17.5 किमी प्रति लीटर (पेट्रोल) और 25.5 किमी प्रति लीटर (डीज़ल) होने का दावा किया है।

@देश के 10 सेलेब्रिटी, यह है उनकी पसंदीदा बाइक

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab