ISUZU ने उतारी MU-X SUV, दम है इसमें …
Page 5 of 5 11-05-2017
इसुज़ु MU-X में 3.0 लीटर का 4-सिलेन्डर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 177PS की पावर और 380Nm का टॉर्क देता है। इस में 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (AT), सिक्वेंशिएल शिफ्ट और ब्रेक शिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। इस में AWD, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई ट्रांसफर बॉक्स के साथ दिया गया है, इसमें 4x2 लो रेंज और 4x4 हाई रेंज का विकल्प भी रखा गया है, इसके माइलेज़ का दावा 13.8 किमी प्रति लीटर का है।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें