Fortuner नहीं, यह है Toyota Hilux, एक एडवेंचर पिकअप
Page 2 of 5 27-01-2017

आपको बता दें कि हिलक्स को फॉर्च्यूनर के प्लेटफार्म पर नहीं, बल्कि फॉर्च्यूनर को हिलक्स के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह यह 5 सीटर विद कैब वाली आॅफ रोडर व्हीकल है जो AWD (आॅल व्हील ड्राइव) के साथ आने को तैयार है। देश में एडवेंचर पिकअप का मार्केट उतना सफल नहीं है, इसे देखते हुए ही अब तक हिलक्स को यहां से दूर रखा गया होगा। लेकिन अब यह सेगमेंट भी धीरे-धीरे काफी फलफुल रहा है। यही वजह है कि हिलक्स के भारतीय बाजार में आने की संभावना काफी तेज हो गई है।
Tags : Toyota Hilux, Toyota India, New Launches, Pickup, Hindi News, Auto News