Fortuner नहीं, यह है Toyota Hilux, एक एडवेंचर पिकअप
Page 5 of 5 27-01-2017
हालांकि देखा जाए तो एडवेंचर पिकअप का मार्केट देश में उतना सफल नहीं है, ऐसे में इतनी ज्यादा कीमत हिलक्स के लिए थोड़ा मुश्किल भरा सफर साबित हो सकता है। फिलहाल एडवेंचर पिकअप सेगमेंट में टाटा जेनन, स्काॅर्पियो गेटअवे और इसुजु़ डीमैक्स वीक्राॅस उपलब्ध हैं। लेकिन इन सभी का दाम 12 लाख से 15 लाख रूपए के बीच है। अब अगर हिलक्स भारतीय बाजार में आती है तो प्रतियोगिता में कोई भी नहीं है। आपको बता दें कि इसी सेगमेंट में फोर्ड और शेवरले भी उतरने की तैयारी कर चुके हैं। ऐसे में मुकाबला फोर्ड रेंजर, शेवरले कोलोराडो और टोयोटा हिलक्स के बीच ही रह जाता है।
Tags : Toyota Hilux, Toyota India, New Launches, Pickup, Hindi News, Auto News