लॉन्च के लिए तैयार है JEEP compass, जानिए लॉन्चिंग डेट
Page 3 of 4 11-07-2017
कंपास एसयूवी में दो इंजनों का विकल्प मिलेगा, पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर टर्बाे मल्टीएयर-2 इंजन आएगा, जो 162PS की पावर और 250Nm का टॉर्क देगा, इस में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का मल्टीजेट इंजन आएगा, जो 173PS की पावर और 350Nm का टॉर्क देगा, यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। डीज़ल वेरिएंट में AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) का विकल्प भी मिलेगा।