Jeep Compass SUV से अगले महीने उठेगा पर्दा
Page 2 of 4 25-03-2017

कम्पास के इंटरनेशनल मॉडल से पिछले साल सितम्बर महीने में पर्दा उठा था। , इसे भारत में जून में लॉन्च किया जा सकता है, इसकी कीमत 18 लाख से 20 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। भारत के अलावा इसे चीन, ब्राजील और मैक्सिको में भी तैयार किया जाएगा, कंपनी की योजना कंपास को 100 से भी ज्यादा देशों में बेचने की है। भारत में यह राइट-हैंड-ड्राइव वर्जन में आएगी, जबकि बाकी देशों में यह लैफ्ट-हैंड-ड्राइव वर्जन में आएगी।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश