3 नए माॅडल उतारेगी जीप, एक पिकअप भी शामिल
Page 3 of 3 10-01-2017

आपको बता दें कि जीप ने अगस्त में अपने तीन माॅडल चेरोकी, गैंड चेरोकी और रैंग्लर को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतारा था। तीनों माॅडल सुपरलग्ज़री माॅडल हैं जिनकी कीमत 1 करोड़ रूपए से ऊपर है। इनको सीबीयू यानि फुल्ली इंपोर्ट करके देश में लाया जा रहा है। अब कंपनी जल्द ही अपनी नई अफाॅर्डेबल एसयूवी कम्पास को लाॅन्च करेगी। इसकी लोकल असेबलिंग पुणे स्थित रंजनगांव में होगी। इसका असर कीमतों पर पड़ेगा जो जीप के अन्य माॅडल के मुकाबले काफी सस्ती होगी।
Tags : Jeep, Compass, New launches, Hindi News, Auto News