यह है Mahindra Scorpio का खास Adventure Edition
Page 2 of 4 31-03-2017

अब चलते हैं लुक की तरफ, जहां कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। हां, ड्यूल कलर पेंट काॅम्बिनेशन और चारों ओर मिन्ट सिल्वर प्लास्टिक क्लेडिंग जरूर इसे एक एडवेंचर माॅडल का लुक देने में कामयाब होती है। फ्रंट व रियर बंपर भी इसी ड्यूल कलर काॅम्बिनेशन के साथ है। गनमेटल फिनिश 17 इंच के अलाॅय और रेड केलिपर्स के साथ ओआवीएम वाले टर्न इंडीकेटर्स, स्मोक-आऊट टेल लैंप्स, ट्रिपल जेट विंडस्क्रीन वाॅशर और रियर व्यू कैमरा आदि यहां देखने को मिलेंगे। यह सब कुछ पहले जैसा है लेकिन केबिन में ड्यूल टोन फेक्स लैदर सीट एक बदलाव के तौर पर देखी जा सकती है।