Categories:HOME > Car > Compact Car

Maruti Suzuki ने उतारा Ertiga MPV का स्पेशल एडिशन

Maruti Suzuki ने उतारा Ertiga MPV का स्पेशल एडिशन

केबिन में एक नजर डालें तो आॅल ब्लैक फिनिश डैशबोर्ड, वुडन स्टाइलिश किट और वुडन डोर पैनल यहां कुछ नएपन के साथ लग्ज़री अहसास देने में कामयाब होते हैं। इनके साथ ही फ्रंट आर्म रेस्ट, नए सीट कलर, ड्यूल टोन स्टीयरिंग कवर, कुशन पिलो और एम्बियंट लाइटिंग कुछ नए फीचर्स हैं जिन्हें लिस्ट में जोड़ा गया है।
जैसा कि पहले भी बताया गया है, इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां पहले की तरह 1.4 लीटर का पेट्रोल और 1.3 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा। डीज़ल माॅडल में मारूति की एसएचवीएस माइल्ड हाईब्रिड टेकनोलाॅजी का इस्तेमाल हुआ है।

@कार खरीदने से पहले करें यह 5 काम

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab