नई जनरेशन की Renault Duster का है बस थोड़ा इंतजार …
Page 3 of 4 17-06-2017

एक्टीरियर में कितने बदलाव होंगे या फीचर्स लिस्ट में क्या-क्या नया अपडेट होगा, फिलहाल इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। हां, हमारी सोच में बाॅडी को रफटफ दिखाने के लिए एक्सटीरियर पर काफी काम किया जाना चाहिए। फीचर्स लिस्ट में एलईडी लैंप्स, और बेहतर टचस्क्रीन विद नेविगेशन, प्रिमियम लैदर सीट, एम्बियंट लाइटिंग और कारप्ले व एनराॅयड एप देखने को मिल सकते हैं। लग्ज़री दिखाने के लिए फ्रंट सीट के हैड रेस्ट के पीछे LED स्क्रीन का विकल्प दिया जा सकता है। मेजरमेंट में भी थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। इंजन स्पेक्स में बदलाव की संभावना कम है लेकिन आॅल व्हील ड्राइव का आॅप्शन कई अन्य वेरिएंट में भी दिया जाने की उम्मीद है।