रेनो ने लॉन्च की नई एसयूवी कार कैप्टर, कीमत 9.9 लाख रु, ये हैं फीचर्स
Page 2 of 2 07-11-2017
कैप्टर में 50 प्रीमियम फीचर होंगे जिनमें प्रोजेक्टर हैडलैंप व एलईडी डेटाइम शामिल है। कैप्टर के पेट्रोल संस्करण की ईंधन खपत 13.87 किलो मीटर प्रति लीटर और डीजल संस्करण का औसत 20.37 किलो मीटर प्रति लीटर है। इस खंड में कैप्टर का मुकाबला हुंडई की क्रेटा व महिंद्रा की स्कोर्पियो जैसी कारों से है। कैप्टर में सेफ्टी के लिहाज से काफी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें फ्रंट एयरबैग्स के साथ कार में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ईबीडी शामिल है। इसके अलावा इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, नेविगेशन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।