Nissan Terrano का फेसलिफ्ट अवतार हुआ लाॅन्च
Page 3 of 3 27-03-2017
इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यह पहले की तरह 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। टेरानो के केवल XL वेरिएंट में पेट्रोल इंजन की सुविधा मिलती है, पेट्रोल इंजन की पावर 104PS और टॉर्क 145Nm है। डीज़ल इंजन दो पावर ट्यूनिंग में आता है, XE और XL-प्लस वेरिएंट में यह इंजन 85PS की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। XV मैनुअल वेरिएंट में यही इंजन 110PS की पावर और 248Nm का टॉर्क देता है, XV वेरिएंट में ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलता है, हालांकि मैनुअल की तुलना में ऑटोमैटिक वर्जन में 3PS कम पावर मिलती है। इंजन में बदलाव ना होने की वजह से इसकी रफ्तार और माइलेज़ पहले जैसे ही रहेगी।