Elite i20 के बाद अब Hyundai Creta हुई अपडेट
Page 3 of 4 08-04-2017
एक खास बदलाव और भी यहां देखने को मिला हैै। 1.4 लीटर डीज़ल इंजन वाली क्रेटा के E वेरिएंट को E-प्लस वेरिएंट में बदल दिया गया है। E-प्लस डीज़ल में 5.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम की जगह 2-डिन ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस में पहले मिलने वाली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 1 जीबी इंटरनल मैमोरी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और 2 फ्रंट ट्विटर को हटा लिया गया है।