Categories:HOME > Car > Compact Car

Select Plus: यह है Mitsubishi Pajero का नया वेरिएंट

Select Plus: यह है Mitsubishi Pajero का नया वेरिएंट

मेजरमेंट की ओर ध्यान दें तो पुराने माॅडल और नए वेरिएंट में कोई खास अंतर नहीं दिखता है। लम्बाई 4695mm, चौड़ाई 1815mm, ऊंचाई 1840mm और व्हीलबेस 2800mm है। ग्राउंड क्लीयरेंस 215mm  का है। सिलेक्ट प्लस में स्टैंडर्ड मॉडल वाला 2.5 लीटर का 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा है, यह इंजन मैनुअल वर्जन में 178PS की पावर और 400Nm का टॉर्क देता है, जबकि ऑटोमैटिक वर्जन में में लगा इंजन 178PS की पावर के साथ 350Nm टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प यहां देखने को मिलेगा। मैनुअल वर्जन में AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) की सुविधा मिलेगी, जबकि ऑटोमैटिक में केवल 2WD (टू-व्हील-ड्राइव) की सुविधा दी गई है।

@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab