Skoda Kodiaq की बुकिंग शुरू, लाॅन्च दिवाली तक
Page 2 of 4 03-05-2017
आपको बता दें कि कोडिएक को पहली बार विज़न एस कॉन्सेप्ट नाम से जिनेवा मोटर शो-2016 में पेश किया गया था, इसके बाद सितम्बर 2016 में इसके प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठाया गया। यह स्कोडा की पहली 7-सीटर एसयूवी है, इसे फॉक्सवेगन ग्रुप के MQB (मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा सुपर्ब और फॉक्सवेगन टिग्वॉन भी बनी हैं।
Tags : Skoda Kodiaq SUV, AWD, Speed, Hindi news, Auto news in Hindi, Skoda India