SKODA ने उठाया Kodiaq SUV से पर्दा, जल्दी होगी लॉन्च
Page 4 of 4 10-08-2017
अब आते हैं लॉन्च की जानकारी की तरफ तो इसे इस साल के आखिरी क्वार्टर तक यानि दिवाली तक लॉन्च किया जाना चाहिए। अब जब इस कार से पर्दा हटा दिया गया है, धीरे-धीरे इसकी अन्य जानकारियां भी सामने आती जाएंगी। एडवांस बुकिंग भी जल्दी शुरू होने की अब उम्मीद की जा सकती है। अनुमानित कीमत 25 लाख से शुरू होकर 32 लाख रूपए तक जा सकती है। अगर यह कार इसी प्राइस टैग के साथ आती है तो सेगमेंट में मौजूद अन्य एसयूवी को कड़ी टक्कर देने का माद्दा रखती है।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें