लाॅन्च हुई TATA HEXA, दमदार बाॅडी के साथ कमाल हैं फीचर्स
Page 4 of 5 17-01-2017
हैक्सा में 2.2 लीटर का वेरीकोर 400 टर्बो-डीज़ल इंजन 2 पावर ट्यून के साथ मिलेगा। यही इंजन टाटा की सफारी स्ट्रॉम में भी लगा है। बेस वेरिएंट में लगा इंजन 150PS की पावर के साथ 320Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। बाकी सभी 5 वेरिएंट जिनमें AWD (आॅल व्हील ड्राइव) वेरिएंट भी है, में लगा यही इंजन 156PS की पावर और 400Nm का टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है। बेस वेरिएंट में 5 स्पीड जबकि बाकी में 6 स्पीड मैनुअल और आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स का आॅप्शन मिलेगा। ऑटोमैटिक वेरिएंट में दो ड्राइविंग मोड ईको और स्पोर्ट मिलेंगे, वहीं मैनुअल वेरिएंट में 4 सुपर ड्राइव मोड- कंफर्ट, डायनामिक, रफ और ऑटो मिलेंगे।
Tags : Tata Motors, Tata Hexa, MPV, New Launches, Hindi News, Auto News