इन एसेसरीज़ से लैस होगी Tata Hexa, देखें प्राइस टैग
Page 2 of 5 06-01-2017

पहले आॅफिशियल ब्राॅशर में हैक्सा के लिए एक टफ किट है जो एक कस्टमाइज किट कहा जा सकता है। यानि इसे अलग से लगवाया जा सकता है। इस किट के साथ हैक्सा को आॅटो एक्सपो में भी दिखाया गया था। इस किट में कंपनी हैक्सा के लिए अतिरिक्त बाॅडी क्लेडिंग, रूफ बाॅक्स, ट्रे विद वायरलैस चार्जर, हैंडअप डिस्प्ले, टायर प्रेशर माॅनिटरिंग सिस्टम और 3D कार मेट आदि उपलब्ध हैं। इस पूरे किट की कीमत 1.3 लाख रूपए है। इस सभी को अलग-अलग भी लगवाया जा सकता है।
Tags : Tata Motors, Tata Hexa, Accessories, Brochure, Hindi news, Auto News