Tata Hexa 18 जनवरी को होगी लाॅन्च
Page 2 of 4 14-01-2017
बात करें टाटा हैक्सा के फीचर्स की तो यह 6 सीटर व 7 सीटर में उपलब्ध होगी। 6 सीटर माॅडल में कैप्टन सीट और 7 सीटर में बैंच सीट के साथ पीछे की ओर 2 सीटें मिलेंगे। मिडिल सीट को फोल्ड कर पीछे जाने का आॅप्शन मिलेगा। केबिन में नजर डाले तो प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, DRLs, माॅर्डन पियानो ब्लैक थीम, क्रोम हाईलाइटर, लैदर रैप्ड डेशबोर्ड, JBL टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट स्क्रीन, 10 स्पीकर और कूल्ड ग्लब बाॅक्स देखने को मिलेंगे।
Tags : Tata Motors, Tata Hexa, New launches, Accessories, Brochure, Hindi news, Auto News