यह होगी JEEP की नई पेशकश, 17 इंजन में होगी उपलब्ध
Page 5 of 5 27-01-2017

आपको बता दें कि जीप के पिछले तीनों प्रोडक्ट अपनी हाई प्राइस टैग की वजह से देशवासियों के गले नहीं उतर पाए थे। लेकिन कम्पास के अफाॅर्डेबल प्राइस टैग में उतारे जाने की खबर से घरेलू आॅटो बाजार में काफी हलचल है। ऐसा नहीं है कि जीप का नाम देश में कोई नया है या अनजाना है। यहां भी इस ब्रांड के फैंस मौजूद हैं लेकिन बेहद ऊंची कीमतों की वजह से इस ब्रांड की पहुंच एक खास वर्ग तक ही है। जीप कम्पास के आने से हो सकता है कि यह पहुंच और ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच सके।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...
Tags : Jeep, Jeep Compass, SUV, AWD, Petrol, Hindi News, Auto News